National : अमिताभ, अंबानी, नाचती हुई ऐश्वर्या दिखेंगी लेकिन बेरोजगार या अग्निवीर नहीं, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमिताभ, अंबानी, नाचती हुई ऐश्वर्या दिखेंगी लेकिन बेरोजगार या अग्निवीर नहीं, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना  

Renu Upreti
2 Min Read
Amitabh, Ambani, dancing Aishwarya will be seen but not unemployed or Agniveer
Amitabh, Ambani, dancing Aishwarya will be seen but not unemployed or Agniveer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में आदिवासी राष्ट्रपति और गरीबों के लिए कोई जगह नहीं थी, जबकि 22 जनवरी को बड़े उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों को रेड कॉर्पेट दिया गया था।

देश दो हिस्सों में बांट दिया

बता दें कि अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद चंदौली जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि देश को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। एक प्रतिशत में वो लोग है जो निजी प्लेन में यात्रा करते हैं, दूसरे गरीब और बेरोजगार लोग हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर समारोह में आपने नरेंद्र मोदी को देखा, अमिताभ बच्चन को देखा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को देखा। देश के सभी अरबपति वहां थे, लेकिन हमारी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं थी। उन्होनें कहा कि एक प्रतिशत भारत में आपको ऐश्वर्या राय नाचती हुई, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान, विराट कोहली और क्रिकेटर तो दिख जाएंगे लेकिन बेरोजगार या अग्निवीर नहीं दिखेंगे।

यूपी के लोग अपना दर्द साक्षा करें

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि अपनी यात्रा में वो चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के लोग सामाजिक न्याय की बातें करें और अपना दर्द साक्षा करें। उन्होनें कहा कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा हैं, वहीं देश को सामाजिक और आर्थिक अन्याय का भी सामना करना पड़ा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि वे किस विचारधारा का पालन करना चाहते हैं-एक जो भाई को भाई से लड़वाती है या वह जो मोहब्बत की दुकान खोलती है और सभी के लिए अधिकार सुनिश्चित करती है।

TAGGED:
Share This Article