केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दो दिन के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिए। कुल 15 कार्यक्रम घोषित किए हैं. दोनों दिनों में शाह का कुछ समय आरक्षित भी रखा है। शाह के देहरादून आगमन पर 6 जगह भव्य स्वागत होगा.
06 जगह पर होगा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत। ये जगह हैं जौलीग्रांट एयरपोर्ट, डोईवाला, रिस्पनापुल, आराघर चौक, सर्वे चौक व दिलाराम चौक।
04राष्ट्रीय पदाधिकारी भी होंगे शाह के साथ दौरे पर। ये हैं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, विभाग व प्रकल्प के राष्ट्रीय समन्यवक अरविंद मेनन, आई टी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय।
3500 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी वाला कार्यक्रम संख्या के लिहाज से होगा सबसे बड़ा। पहली बार अपने सभी 228 मंडलों को बीजेपी ने किसी कार्यक्रम के साथ सीधा जोड़ा है। इसके अलावा, तमाम अन्य लोग भी होंगे।