Haridwar

अमित शाह उत्तराखंड दौरा: हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े पहुंचे गृह मंत्री, हनुमान मंदिर में की पूजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे का सबसे निर्णायक और प्रतीकात्मक पड़ाव हरिद्वार में देखने को मिला, जहां अपने कार्यक्रमों के अंतिम चरण में वह सीधे निरंजनी अखाड़े पहुंचे।

हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर संत समाज का लिया आशीर्वाद

अखाड़े में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अमित शाह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और संत समाज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। निरंजनी अखाड़े पहुंचते ही गृह मंत्री ने अखाड़ा परिसर और उसकी धार्मिक गरिमा को नजदीक से देखा, जहां मां गंगा को नमन कर उन्होंने अपनी यात्रा का समापन किया।

अमित शाह ने किया संतों से संवाद

अखाड़े की आध्यात्मिक व्यवस्था और परंपराओं को देखकर अमित शाह ने संतों से संवाद किया और सनातन संस्कृति के संरक्षण पर चर्चा की।धार्मिक आयोजनों से लेकर सामाजिक संस्थानों तक, पूरे दौरे में अमित शाह की गतिविधियों पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी रही। निरंजनी अखाड़े में उनका यह प्रवास सिर्फ औपचारिक नहीं बल्कि संत समाज से सीधा संवाद और आस्था के संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हरिद्वार के धार्मिक वातावरण को विशेष महत्व दे दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button