highlightNational

अमित शाह बोले- कई लोगों ने मांगी मेरी मौत की दुआ, मैं एकदम स्वास्थ, 4 गिरफ्तार

appnu uttarakhand newsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया में अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए आज पीसी कर कहा कि वे पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कोई बीमारी नहीं है। कहा कि मैं सुबह से लेकर देर रात कर अपने काम में व्यस्त रहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मौत की दुआ मांगने वाले लोगों का भी धन्यवाद है।

अफवाह फैलाने पर चार गिरफ्तार

वहीं बता दें कि गृह मंत्री की बीमारी की अफवाह उड़ाने पर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप के माध्यम से अमित शाह के अस्वस्थ होने की झूठी अफवाह फैलाई। वहीं इस पर एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता-अमित शाह

अमित शाह ने इस दौरान कहा कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपने काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। लेकिन मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों बीते दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की। उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता।

अमित शाह ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और मजबूत करती है। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपना काम करेंगे।

Back to top button