केंद्रीय गृह मंत्री ने आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जमकर घोटाले किए हैं। वहीं उन्होनें पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नौ सालों में एक भी घोटाला नहीं हुआ है।
जनता को कहा मेरे जिगर के टुकड़ों
छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ जनसभा की शुरुआत की। कहा कि, ये प्रभु श्रीराम की ननिहाल है और उनके वन गमन का मार्ग भी ह। भगवार राम को प्रणाम करता हूं। उन्होंने भाइयों और बहनों के साथ युवाओं को मेरे जिगर के टुकड़ों जैसे युवा मित्रों कहकर संबोधित किया।
सोनिया की सरकार में हुए आतंकी हमले
वहीं अमित शाह ने सोनिया और मनमोहन सिंह की सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि जब उनका शासन था तो देश में आतंकी घटनाएं होती थीं। पाकिस्तान से लोग घुस जाते थे और सिर काट देते थे। मनमोहन सिंह की सरकार उफ तक नहीं करती थी। मोदी जी की सरकार आई। उरी और पुलवामा हमला किया। 10 दिन में मोदी जी एयर स्ट्राइक की और घर में घुसकर आंतकवाद का सफाया कर दिया।
सीएम बघेल पर लगाए घोटाले के आरोप
वहीं अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि बघेल साहब, यहां घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं। शराब घोटाला 2000 करोड़, परिहन कोयला घोटाला 500 करोड़, गौठान घोटाला 1300 करोड़, पब्लिक सर्विस कमीशन घोटाला। उन्होंने कहा कि, आदिवासी बच्चे इलाज के अभाव में मारे गए। एक हजार किसानों ने आत्महत्या की। संरक्षित जनजाति के सैकड़ों लोग कुपोषण का शिकार बने।