Dehradunhighlight

अनिल बलूनी से मिलने पहुंचे अमित शाह, गोयल और सीतारमण, संबित पात्रा भी मौजूद

Breaking uttarakhand newsकेंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलने मुंबई पहुंचे औऱ उनके स्वास्थय का हाल-चाल जाना। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहीं। अमित शाह ने सांसद बलूनी को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे मजबूती के साथ बीमारी से लड़ रहे हैं और उससे जरूर जीतेंगे। बलूनी अमित शाह की टीम के विश्वसनीय सदस्य माने जाते हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अनिल बलूनी की अस्वस्थता से निसंदेह हम सभी दुखी हैं और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का निरंतर उन्हें मनोबल मिल रहा है। वे स्वयं मजबूत इच्छाशक्ति के साथ बीमारी से लड़ रहे हैं।

बता दें कि अनिल बलूनी बीमारी से जूझ रहे हैं और मुंबई के एक अस्पताल में पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से इलाज करा रहे हैं. अपनी बीमारी की ख़बर भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी थी. पिछले महीने की 29 तारीख को उन्होंने सूचना दी थी कि वह बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Back to top button