highlightNational

दोस्त के लिए अमित शाह बने वायुसेना अधिकारी, राज्यपाल को लगाया फोन….जानें फिर क्या हुआ

breaking uttrakhand newsमध्यप्रदेश एसटीएफ ने भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन से फोन पर बात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया, विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए राज्यपाल से अपने दोस्त डॉ. चंद्रेश शुक्ला के नाम की सिफारिश की।

अवस्थी ने बताया कि दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में तैनात वाघेला को नियुक्ति को प्रभावित करने के लिए राज्यपाल को फोन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनकर बात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही भोपाल निवासी उसके दोस्त चंद्रेश शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है।

शुक्ला ने फोन पर खुद को शाह का निजी सहायक बताया था। राजभवन में शंका होने पर अधिकारियों ने जांच की और इसे फर्जी मामला पाया। इसके बाद एसटीएफ को मामले की सूचना दी गई।

Back to top button