ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की तरफ जा रही स्कूटी सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
अस्पताल से लौटे समय हुए हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि अमित अपने छोटे भाई को लेकर इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल गया हुआ था। अस्पताल से लौटते समय ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटेश्वर कॉलोनी के आगे डैम साइट के पास उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई।
खड़े टैंकर से टकराई स्कूटी
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि दोनों भाई खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े हुए थे। दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
दोनों युवकों की पहचान अमित कुमार (25) और सुमित कुमार (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। घटना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।