highlightNational

आतंकी हमले के बीच सेना के जवान ने बच्चे को ऐसे बचाया, वायरल हो रही ये तस्वीर

Breaking uttarakhand newsश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हाल ही में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया था। इस हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी। इस बीच, एक ऐसी तस्वीर शोसल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसने सबका दिन छू लिया। सोना का एक जवान आतंकी हमले के बीच एक बच्चे को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहा है। इस दौरान जवान बच्चे से बात करते हुए नजर आ रहा है।

ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फोटो देखकर साफ नजर आ रहा है कि जवान बच्चे से बात भी कर रहा है। कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक सीआरपीएफ जवान और एक 5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाघमा के बिजबेहरा में हुई इस घटना में शामिल आतंकियों को जवानों के कल ढेर कर बदला ले लिया था।

पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घाटी में कई आतंकी मारे गए हैं। जवानों की कड़ी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब घाटी के मासूम लोगों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं और वो बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही हमले पिछले कुछ दिनों में नजर आए हैं।

Back to top button