International News

अमेरिका ने कहा, गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं

गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट को लेकर फलस्तीनी सरकार लगातार इस्राइल पर आरोप लगा रही है। इस बीच अमेरिका ने इस्राइल का पक्ष लिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है।

13 दिन से जारी है संघर्ष

बता दें कि अल-अहली अस्पताल में मंगलवार देर रात हुए भीषण विस्फोट में 471 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 314 लोग घायल हुए हैं। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरु हुए अब तक 13 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक करीब 5000 लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 3500 की मौत हो चुकी है। इनमें एक बड़ा आंकड़ा मंगलवार को अस्पताल में हुए धमाके में मारे जाने वाले लोगों का है।

Back to top button