नई दिल्ली : कोका कोला की हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज़ ने अपने 7000 कर्मचारियों की सैलरी 7-8 फीसदी बढ़ाई है। ये बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएगी। बाकी सेक्टर में कंपनियां कोरोना वायरस की वजह से अपने कर्मचारियों की सैलरी कम कर रही हैं, लेकिन HCCB उल्टा सैलरी बढ़ाई है। HCCB प्रवक्ता ने एक ईमेल के जवाब में कहा है कि यह एनुअल इनक्रिमेंट सभी कर्मचारियों के लिए है। यह कर्मचारियों द्वारा किए गए पिछले साल के काम के बदले में किया गया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों को 2019 के नियमों के मुताबिक ही सैलरी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से काम रुकने के आधार पर ना तो किसी को निकाला जाएगा, ना ही किसी की सैलरी काटी जाएगी। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस का कंपनी पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है, जैसा कि निवेशकों से फोन पर बात हुई थी।
कोका कोला के सीईओ जेम्स क्वींसी के अनुसार भारत जैसे कुछ बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के तरीकों ने बिजनेस पर उल्टा असर डाला है, क्योंकि शॉपिंग के लिए लोग बाजार नहीं जा पा रहे हैं। बता दें कि पिछले ही महीने कोका कोला ने अपने कुछ बॉटलिंग प्लांट को अस्थायी रूप से बंद किया था, सिर्फ पानी की पैकिंग जैसे जरूरी काम चलते रहे। हालांकि, आधे से अधिक प्लांट में ऑपरेशन फिर से स्टार्ट हो गए हैं।

