highlightNational

गजब! माता-पिता की शादी से 2 साल पहले हो गया था इस अभिनेत्री का जन्म, आज है जन्मदिन

breaking uttrakhand newsमुंबई: बाॅलीवुड की कई कहानियां हैं। अक्सर ये कहानियां सामने आती रहती हैं। कई कहानियां ऐसी भी हैं, जिनके बारे में किसी को पता भी नहीं है। शायद इस कहानी के बारे में भी कम ही लोगों को पता होगा, जो हम आपको बताने जा रहे हैं। ये कहानी मशहूर अभिनेता कमल हासन और सारिका के बेटी श्रुति हासन की है।

शादी से दो साल पहले जन्म

अमर उजाला डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति हासन कई फिल्मों में साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में नजर आ चुकीं है। वो सुपरहिट फिल्में भले ही नहीं दे पाई हों, लेकिन हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज श्रुति हासन को जन्मदिन है। लेकिन, ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि श्रुति का जन्म अपने माता-पिता की शादी से दो साल पहले हो गया था।

कमल हासन और सारिका

असल बात ये है कि कमल हासन और सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इस बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन को जन्म दिया। बेटी के जन्म के दो साल बाद सारिका ने साल 1988 में कमल हासन से शादी कर ली। शादी के बाद सारिका ने फिल्मों से दूरी बना ली। 1991 में उनकी दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म हुआ।

इन फिल्मों में काम

श्रुति ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म श्हे रामश् से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म श्लकश् से अपना सफर लीड एक्टर के तौर पर शुरू किया। उन्होंने श्दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैयाश्, श्वेलकम बैक और गब्बर जैसी फिल्में कीं। लेकिन इनमें उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।

विदेशी ब्यॉयफ्रेंड

श्रुति हासन की लव लाइफ काफी उलझी रही। वो विदेशी ब्यॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल के साथ कुछ समय तक रिलेशन में रहीं। लेकिन आपसी मतभेद की वजह से उनका ये रिश्ता टूट गया। एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा था, मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है।

लग गई थी शराब की लत

ब्रेकअप के बाद श्रुति बुरी तरह टूट गई थीं और उन्हें शराब की लत लग गई। एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि वो शराब की आदी हो गईं थीं। शराब की लत की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा। उन्हें कुछ समय के लिए अभिनय से ब्रेक लेना पड़ा।

Back to top button