Big NewsTehri Garhwal

गजब! टीम पहुंची कर्नाटक, टिहरी में ही छोड़ गए खिलाड़ी

breaking uttrakhand newsटिहरी: शिक्षा विभाग किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहता है। अपने फैसलों और नीतियों को लेकर सवाल भी खड़े होते रहेते हैं, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है, जिससे एक होनहार खिलाड़ी को नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेननेन से ही वंचित कर दिया।

दरअसल, राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता टीम के होनहार खिलाड़ी को शिक्षा विभाग के अधिकारी नेशनल प्रतियोगिता में ले जाना ही भूल गए। शिक्षा विभाग की 65वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से कर्नाटक में शुरू हो गई है।

थौलधार ब्लाक के राइंका बेरगणी पाली में 11वीं कक्षा के छात्र मनीष पाल का चयन कबड्डी अंडर 17 वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। मुनिकीरेती में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मनीष पाल को कांस्य पदक देकर अधिकारियों ने उसकी खूब तारीफ की थी। लेकिन जब प्रतियोगिता में लेजाने की बारी आई, तो उसे भूल गए।

Back to top button