Haridwar : गजब! IAS दीपक रावत ने एक मिनट में भरवा दिया सड़क का इतना बड़ा गड्ढा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब! IAS दीपक रावत ने एक मिनट में भरवा दिया सड़क का इतना बड़ा गड्ढा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेला प्रशासन मेले से पहले निर्माण कार्यों को पूरा कराने में जुटा है। इसके तहत कई तरह के नये प्रयोग भी किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग मेलाधिकारी आईएएस दीपक रावत ने किया। उन्होंने एक मिनट में ही सड़क का गड्ढा भरवा दिया।

उनका कहना है कि कम खर्च में नई उन्नत और किफायती तकनीकें अपनायी जा रही हैं। दीपक रावत ने एमएमए नाम की तकनीक का प्रयोग किया। इस तकनीक से सड़क के गड्ढांें को बहुत कम समय में भरा जा सकता है। हरिद्वार में तकनीक परीक्षण भी किया जा रहा है। मेलाधिकारी आईएएस दीपक रावत का कहना है कि इस तरह की नई और अच्छी तकनीकों को अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसका सैंपल ठीक पाया गया तो इस तकनीक को लागू किया जायगा।

Share This Article