International News

गजब: क्या आपने देखा स्कूटर वाला शौचालय, फ्लश करने के लिए देनी होती है रेस

सोशल मीडिया में आए दिन जुगाड़ से बनाई गई कई चीजें देखने को मिलती है। लोग अपना दिमाग चलाकर आम चीजों को भी खास में बदल देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला है, जिसे आप जितनी बार भी देखेंगे आपको बिलकुल अलग लगेगा और हंसी भी आएगी। ये अनोखा जुगदाड़ स्कूटर वाले कमोड का है जो काफी वायरल हो रहा है।

स्कूटर वाला शौचालय  

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा कमोड नजर आ रहा है जो स्कूटर के अगले हिस्से से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह कमोड घर के बाहर नहीं है बल्कि स्कूटर वॉशरूम के अंदर है। ऐसा अनोखा टॉयलेट शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा। लेकिन इसकी खासियत केवल इसका यूनिक लुक ही नहीं है बल्कि इसमें एक और खासियत है जो है फल्श की। दरअसल इसमें फल्श पीछे से नहीं बल्कि आगे से होता है। इसमें फ्लश करने के लिए आपको स्कूटर में रेस देनी होगी, उसके बाद ही फल्श होगा।

इस पेज पर देखें यह वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hergun1insaat नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस अनोखे टॉयलेट को देखने के बाद यूजर ने लिखा बहुत ही रोचक शौचालय है, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- वाह क्या खोज है। एक अन्य यूजर ने लिखा इस बंदे की सोच को सलाम है।

Back to top button