highlightNational

गजब! किसानों से बकाया बिल वसूलने के लिए TV, फ्रिज और बाइक की कुर्की

Breaking uttarakhand newsमध्य प्रदेश : कोरोना काल में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मध्य प्रदेश सरकार ने पहले तो किसानों को थोड़ी राहत दी, लेकिन अब फिर से बिजली बिलों की वसूली के लिए बिजली विभाग की सख्ती बरत रहा है. उसके लिए जो हथकंडे अपना रहा है, उससे किसान हैरान हैं. विभाग ने मध्य प्रदेश के बैतूल में किसानों पर बकाया बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कई किसानों के घरों से टीवी-फ्रिज जब्त कर लिए गए हैं. कई किसानों की मोटरसाइकिल कुर्क कर ली गई हैं. इससे किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.

बैतूल के आमला ग्रामीण बिजली वितरण कंपनी के तहत आने वाले 6 गांवों में मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ा वसूली अभियान चलाया. इसके तहत बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में किसानों के घरों से टीवी, मोटरसाइकिलें और फ्रिज जैसे रोज उपयोग में आने वाले सामान की कुर्की की गई है. इन किसानों पर सिंचाई पंपों के बिजली बिलों की रकम बकाया थी.

आमला इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए थे जिसके बाद बिल की रकम का भुगतान न होने के बाद किसानों के सामानों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है. आरोप है कि विभाग ने कुछ ऐसे किसानों की भी कुर्की कर ली है जिन पर बिजली बिलों की रकम बकाया ही नहीं थी.

पीड़ित किसान लक्ष्मण का कहना है कि बिजली विभाग के बीस पच्चीस लोग आए और मेरी बाइक ले गए जबकि मेरे नाम से कनेक्शन भी नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की रकम वसूल की जानी है. इनमें 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की रकम बाकी है जिसकी वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button