लॉकडाउन लागू होने के कारण कई राज्यों के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। जिनमे से कई लोगों को सरकार द्वारा बस भेजकर वापस लाया भी गया है। लेकिन अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। कई लोग घर पहुंचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई जंगल के रास्ते घर जाने का सोचकर निकले और पकड़े गए तो कई ट्रकों में छुपकर आ रहे हैं।
लेकिन प्रयागराज में एक व्यक्ति ने घर जाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। जी हां एक प्रेम मूर्ति पांडे नाम के एक व्यक्ति ने मुंबई से अपने पैतृक गांव कोटवा मुबारकपुर पहुंचने के लिए करीब ढाई लाख रुपये में 25 टन प्याज खरीदा और साथ ही 77,500 रुपये में किराए पर एक ट्र लियाष लेकिन दुर्भाग्य की वो पकड़ा गया।
जी हां दरअसल 23 अप्रैल को जब व्यक्ति प्रयागराज पहुंचा तो उसे पुलिस ने रोका और पूछताछ की और साथ ही उसकी मेडिकल टीम ने जांच भी की। जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया। वहीं उसका सैंपल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है।
प्रेम मूर्ति पांडे ने बताया कि मैंने मुंबई में किसी तरह 21 दिन तो गुजार लिया, लेकिन लॉकडाउन खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे थे। बताया कि उसका घर अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में जहां घनी बस्ती होने के कारण कोरोना फैलने का खतरा भी ज्यादा है। सभी परिवहन सेवाएं बाधित है और इसको देखते हुए घर जाने के लिए ये अनोखा तरीका खोजा लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका औऱ होम क्वारनटीन कर दिया।

