देहरादून– बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित कंर्टोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम तक प्रदेश में 236 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। देहरादून में 223 और नैनीताल में 13 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश से आए दो लोगों में भी डेंगू पॉजिटिव मिला है ।
स्वास्थ्य महनिदेशक डॉ. कुसुम नरियाल ने बताया कि सभी जिलों में डेंगू से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सीएमओ को मच्छरों पर नियंत्रण, पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड और दवाओं की व्यवस्था करने को कहा गया है।