Uttarakhand Weather Update: देहरादून के साथ ही इन जिलों में भारी बारिश के आसार, Yellow Alert हुआ जारी

Uttarakhand weather update: देहरादून के साथ ही इन जिलों में भारी बारिश के आसार, yellow alert हुआ जारी

Yogita Bisht
2 Min Read
mausam update

प्रदेश में जमकर बदरा बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश ने आफत ला दी है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। आज प्रदेश में देहरादून समेत दो जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

देहरादन समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

शनिवार को प्रदेश में आज भी बारिश के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में आज कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आज राजधानी देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

प्रदेश में जहां तीन जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तो वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। हरिद्वार जिले और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा सुचारू

शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। यात्रियों को बारिश के कारण सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से केदारनाथ यात्रा को सुचारू कर दिया गया है। इसके साथ ही बद्रीनाथ यात्रा भी सुचारू रूप से चल रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।