
इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं है और सिटी स्कैन मशीन भी खराब है। लिहाजा घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है. जिससे सरकार के दावों की पोल खुलती है.
करन माहरा ने कहा कि वह सरकार के समक्ष बजट सत्र में इस मामले को उठाएंगे, वही करन माहरा ने कहा कि पहाड़ों में सड़कों की बुरी स्थिति है जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और इसके बाद भी सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है।