अल्मोड़ा में बीते दिनों मदद के बहाने कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी की थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को घर में घुसकर बुजुर्ग को था लूटा
शुक्रवार रात को अल्मोड़ा के कुंजनपुर से चोरी का वारदात सामने आई थी। जिसमें कुंजनपुर निवासी हेम चंद्र जोशी रात को अपने घर सोए हुए थे। इसी दौरान किसी ने मदद मांगते हुए उनका दरवाजा खटखटाया।
जैसे ही उन्होंने अपना दरवाजा खोला तो तीन लोग उनके घर में घुस आए। तीनों ने उन्हें धमकाते हुए उनसे फोन, रुपयों से भरा पर्स छीन लिया और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को करबला के पास से अंशुल कुमार (22) निवासी भ्यारखोला, अवधेश टम्टा (25) निवासी टम्टा मोहल्ला, आलोक कुमार (21) निवासी नरसिंहबाड़ी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे हैं दर्ज
आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों पर चोरी, लूट, नशे का सामान तस्करी करने जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि तीनों आरोपी नेपाली और बिहारी मजदूरों को ज्यादातर अपना निशाना बनाते थे। आरोपियों के पास से लूट के कई मोबाइल फोन बरमद हुए हैं।