highlightAlmora

दो दिन बंद रहेगी अल्मोड़ा-रानीखेत रोड, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रहेगी ठप

बारिश के कारण प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच अल्मोड़ा-रानीखेत सड़क दो दिन के लिए बंद रहेगी।

दो दिन बंद रहेगी अल्मोड़ा-रानीखेत सड़क

अल्मोड़ा रानीखेत सड़क दो दिन के लिए बंद रहेगी। दरअसल जाखनदेवी में सीवर लाइन का चैंबर क्षतिग्रस्त है। जिसे सुधारने के लिए शनिवार से दो दिन तक सड़क बंद रहेगी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश से भी सड़क पर रोक रहेगी।

शनिवार शाम चार बजे से रविवार रात 12 बजे तक बंद रहेगी सड़क

जाखनदेवी में सीवर लाइन का चैंबर को ठीक करने के लिए निगम ने 15 और 16 जुलाई को रानीखेत सड़क पर यातायात बंद करने का फैसला लिया है। इस अवधि में सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। शनिवार शाम चार बजे से लेकर रविवार रात 12 बजे सड़क पर चौपहिया और भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

ये होगी यातायात व्यवस्था

शनिवार शाम चार बजे से रविवार रात 12 बजे तक यातायात व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहेगी। हल्द्वानी से रानीखेत, बागेश्वर, कौसानी के लिए भारी, हल्के वाहन बेस तिराहा लोअर माल रोड पांडेखोला से आवाजाही करेंगे। जबकि रानीखेत, बागेश्वर, कौसानी से हल्द्वानी जाने वाले भारी, हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर, पांडेखोला रोड, बेस तिराहा, करबला होकर जाएंगे।

हल्द्वानी, लमगड़ा, धारानौला से नगर में आने वाले सभी हल्के वाहन करबला से बेस तिराहा जलाल तिराहा होकर जाएंगे। जबकि नैनीताल, रानीखेत, हल्द्वानी, बागेश्वर, कौसानी से केवल रोडवेज, केमू बस ही करबला से नगर में प्रवेश करेंगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button