अल्मोड़ा के रानीखेत से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां रानीखेत में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।वहीं अब वहां स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
बता दें कि रानीखेत में आज तीन लोगों को क्वारन्टाइन किया गया है। जानकारी मिली है कि ये तीनों संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में आए थे। जिन्हें संदिग्ध मानते हुए क्वारनटाइन किया गया है और सैंपल लेकर लैब भेजा गया है। वहीं नैनीताल जिले में सभी 49 लोग जो जमातियों के संपर्क में आए थे, क्वारंटीन कर दिए गए हैं। इनमें से 13 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 10 के सैंपल लिए गए हैं।