अल्मोड़ा-:- चौखुटिया के खीड़ा में बादल फटने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से तीन गौशालाओं में पानी जा घुसा है साथ ही कोई जानवरों की मौत की सूचना भी है। सूचनाा मिली है कि चौखुटिया में शाम के समय में लोग अपने घरोंं की छत में खड़े थे तभी अचानक सूखी नदी में पानी का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे लोगों में चीख-पुकार मच गई लोगोंं का कहना है कि आसपास बादल फटा है।
वहीं पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में तेज आंधी तूफान की भी सूचना मिली है.