Big NewsAlmora

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 7 की मौत!, देखें घायलों और मृतकों की सूची- Almora Bus Accident

Almora Bus Accident : अल्मोड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां भिकियासैंण से विनायक मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना के बाद आस पास अफरा-तफरी का माहौल है। राहत-बचाव कार्य भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:- अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत-Bus Accident Almora

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों और मृतकों की सूची Almora Bus Accident

बताते चलें कि बस में करीब 18 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ है। दरअसल बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी। सुबह करीब छह बजे ये बस द्वाराहाट से रवाना हुई थी। रास्ते मे बस का संतुलन बिगड़ा और वो गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में फिलहाल सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई लोग घायल है। जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतकों की लिस्ट

almora

घायल लोगों के नाम

almora

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button