
अल्मोड़ा : उत्तराखंड में गुरुवार को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले उत्तराखंड में आ चुके हैं हालांकि इसमें से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।वहीं बड़ी खबर अल्मोड़ा के रानीखेत से है। जी हां रानीखेत में एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जानकारी मिली है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे संदिग्ध मानते हुए आइसोलेट किया गया है। संदिग्ध का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।