AlmoraBig News

अल्मोड़ा से बड़ी खबर : चार कोरोना मरीजों की मौत

अल्मोड़ा : बड़ी खबर अल्मोड़ा से है जहां आज चार कोरोना वरीज ओं की मौत हो गई है। मौतों का आंकडा़ डरा देने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे यहां बेस अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में एक महिला सहित चार लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। चिकित्सकों के भरकस प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका। बेस के प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ. एचसी गड़कोटी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जबकि बाकी की आयु 50 से 60 के बीच में हैं। कोरोना से मरने वाले चार लोग ताकुला, मासी, चौखुटिया व भिकियासैंण के बरकिंडा के रहने वाले हैं। सभी का अब कोविड प्रोटोकोल के तहत अंतिम संस्कार होगा।

Back to top button