लोकसभा चुनाव को सकुशल और शांति-सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के पुलिस और प्रशासन ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के साथ ही जनता में निर्भीकता का अहसास दिलाने के लिए अल्मोड़ा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अर्द्धर्सैनिक बल और पुलिस के जवानों से जनपद में फ्लैग मार्च किया. एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 मार्च को संदीप चौहान डिप्टी कमान्डेन्ट आईटीबीपी और सल्ट थानाध्यक्ष विशन लाल के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस औऱ आईटीबीपी के जवानों द्वारा स्याल्दे/देघाट में एरिया डोमिनेशन के अन्तर्गत जवानों से फ्लैग मार्च कराया गया, जिसका उद्देश्य चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वालों/आर्दश आचार संहिता का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करना है।