Haridwarhighlight

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री पर अवैध खनन के आरोप, टिकट नहीं देने की मांग

Allegations on cabinet minister

हरिद्वार: पूर्व सीएम हरीश रावत बार-बार सीएम पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री कहते हुए नजर आते हैं। लेकिन, भाजपा के कैबिनेट मंत्री पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार ग्रामीण से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है।

हरिद्वार से ग्रामीण से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री यतीस्वरानंद पर भाजपा दफ्तर में ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन के गंभीर आरोप लगाए हैं। खास बात यह है कि यह लोग हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के ही निवासी हैं और भाजपा दफ्तर में पहुंचकर इन लोगों ने क्षेत्रीय व्यक्ति को ही विधानसभा सीट पर टिकट देने की मांग की है।

स्वामी यीिस्वरानंद पर पहले भी अवैध खनन कराने के आरोप लगते रहे हैं। अब चुनाव से ठीक पहले क्षेत्रीय लोगों ने ही पार्टी कार्यालय में पहुंचकर जिस तरह अवैध खनन के आरोप लगाए हैं। उसे सतीस्वरानंद के लिए तो दिक्कतें होंगी ही भाजपा के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

Back to top button