पौड़ी: जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति नाबालिग के गांव का ही बताया जा रहा है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप है कि सतपुली में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसीके गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है। रोशन सिंह नाम का व्यक्ति वाहन चालक है। मामले में लड़की के परिजनों ने राजस्व पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है।
राजस्व पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल भी करवाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने की तैयारी है।