गदरपुर : कोरोना के कहर के चलते उत्तराखंड को लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं अब धीरे धीरे राज्य से लगी सीमाएं सील की जाने लगी है। वैसे पहले ही पर्यटकों के उत्तराखंड आगमन पर प्रतिबंध लग चुका है लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते अब सीमाएं भी सील करनी शुरु कर दी है।
ताजा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले 5 बॉर्डर को पुलिस ने सील किया। उत्तर प्रदेश से होने वाली आवाजाही को पुलिस ने पूरी तरह बंद कर दिया है। थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से गदरपुर थाना क्षेत्र की पांच जगह से आवाजाही ग्रामीण क्षेत्रों में होती है जिसको एसएसपी महोदय के निर्देश पर बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है प्रदेश में आने के लिए बाजपुर दोराहा तथा रुद्रपुर से ही है जहां पर पूरी व्यवस्थाएं हैं तथा आने वालों को पहचान पत्र दिखाकर सैनिटाइज कर उत्तराखंड में प्रवेश मिलेगा गदरपुर थाना क्षेत्र के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया