Entertainment

All Eyes On Rafah: फिलिस्तीन को मिला भारतीय सेलेब्स का सपोर्ट, प्रियंका चोपड़ा से लेकर रश्मिका मंदाना तक ने जताई नाराजगी

गाजा के साउथ साउथ शहर राफा(Rafah) पर रविवार को इजरायल ने हवाई (ISRAEL ATTACK ON RAFAH) हमले किए है। जिसमें अब तक खबरों की माने तो 45 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। तो वहीं 110 के करीब लोग घायल हो गए हैं। विस्थापित फिलिस्तीनियों (Palestinian) के कैंप पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ‘ऑल आईज ऑन राफा’ (All Eyes On Rafah) ट्रेंड हो रहा है। ऐसे में भारतीय एक्टर्स ने भी गाजा के सपोर्ट में पोस्ट किया है।

फिलिस्तीन के सपोर्ट में आए इंडियन सेलेब्स

इजरायल के हवाई हमले के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन सेलेब्स ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है। इस हमले के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, वरुण धवन, तृप्ति डिमरी ने एक पोस्ट किया है। इसके अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, सामंथा समेत कई सेलेब्स गाजा के सपोर्ट में आए हैं। सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर ‘ऑल आईज ऑन राफा'(All Eyes On Rafah) वाला पोस्ट किया है और गाजा को अपना समर्थन दिया है।

ALL EYES ON RAFAH PRIYANKA CHOPRA POST IN support-for-palestinian

All Eyes On Rafah का पोस्ट किया शेयर

मंगलवार को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट रीशेयर किया है। पोस्ट में लिखा था ‘हर एक बच्चा प्यार, सुरक्षा, शांति और जीवनट का हकदार है।

ALL EYES ON RAFAH ALIA BHATT POST IN support-for-palestinian

इस पोस्ट पर उन्होंने हैशटैग ऑल आईज ऑन राफा लिखा है। बता दें की मलाइका अरोड़ा, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, हिना खान,राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी, इमरान खान, समेत कई और सेलेब्स ने भी गाजा का समर्थन किया है।

ALL EYES ON RAFAH ALIA BHATT POST IN support-for-palestinian

इजरायली पीएम ने हमले को बताया दुखद

इस हमले पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये एक ‘दुखद गलती’ है। तो वहीं ख़बरों की माने तो इजरायली सेना ने दावा किया खुफिया जानकारी के आधार पर वायु सेना ने राफा पर हमला किया था।

Back to top button