Entertainmenthighlight

दुख की इस घड़ी में कपूर परिवार की ताकत बनी आलिया भट्ट, अस्पताल में मौजूद, अमिताभ भी पहुंचे

appnuttarakhand newsइरफान खान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी दुनिया को अलविदा कह गए। दो दिन में दो दिग्गजों को खोने से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कोई यकीन नहीं करपा रहा है कि दो हीरों को उन्होंने खो दिया।

वहीं जानकारी मिली है कि 2 बजे ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर शमसान घाट ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी मिली है कि अस्पताल में उनके दोस्त अमिताभ पहुंचे हैं। हॉस्पिटल में उनके परिवार के लोग मौजूद हैं।

वहीं इस दुख की इस घड़ी में आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के परिवार के लिए ताकत बनकर खड़ी हैं। जी हां वो इस समय अस्पताल में कपूर परिवार के साथ हैं । रणबीर के साथ-साथ परिवार के लोगों को संभाल रही हैं । बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह टल गई।

Back to top button