Poacher: एमी अवार्ड विनर फ़िल्मकार रिची मेहता आज कल अपनी सीरीज ‘पोचर’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह को सीरीज की कहानी दर्शाती है। रिची मेहता और क्यूसी एंटरटेनमेंट इसको रिड्यूस कर रहे है। ऐसे में प्रड्यूसर की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। अभिनेत्री आलिया भट्ट सीरीज ‘पोचर’ को को-प्रड्यूस कर रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी Poacher
आलिया भट्ट के इस सीरीज से जुड़ने की खबर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आलिया के सीरीज से जुड़ने की घोषणा की है। बौतर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आलिया सीरीज से जुड़ी हैं। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी को स्ट्रीम होने वाली है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित है ‘पोचर’
सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘पोचर’ सीरीज भारत के इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े शिकारी गिरोह को दर्शाती है। इस सीरीज रिची मेहता द्वारा ही लिखा गया है। िक्से साथ ही फिल्म को डायरेक्ट और प्रड्यूस भी वहीं कर रही है। सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। अलग-अलग भाषाओं में ये सीरीज दुनियाभर में स्ट्रीम की जाएगी।