बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल हॉलीवुड फिल्म करने जा रहे है। रिक रोमन वॉ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंधार’ में अभिनेता का खास रोल है। फिल्म में वो किस किरदार में होंगे इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। खबरों की माने तो मेकर्स फिल्म में अली का किरदार दर्शकों को सुप्रिसे के तौर पर देना चाहते है। फिल्म के ट्रेलर के समय भी अली का रोल नहीं बताया गया था।
- Advertisement -
फिल्म ‘कंधार’ में आएंगे नज़र
फिल्म के ट्रेलर में अली की छाया को दिखाया गया है। उनकी झलक रेगिस्तान में बाइक की सवारी करते हुए हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाई गई। ट्रेलर में अली मिस्ट्री मैन दिखाई दे रहे है। त्रिलोए में एक इंसान ककए रेगिस्तान में कई सारे शॉट्स है।
जो हेलीकाप्टर से उतरते हुए दिखाई दे रहा है। अली फैसल के किरदार को मेकर्स गुप्त रख रहे है। फिल्म में ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग सऊदी अरब में हुई है।
फिल्म में अली का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अली के किरदार के काफी सारे शेड्स है। वो एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट ऑपरेशन को चला रहे है। मिली जानकारी के हिसाब से वो फिल्म में जेरार्ड बटलर के किरदार के खिलाफ चीज़ें करते है। फिल्म स्पाई थ्रिलर है। इस फिल्म के निर्माता जेरार्ड बटलर है।
- Advertisement -

निर्माता के साथ जेरार्ड फिल्म में अभिनय भी कर रहे है। फिल्म में अली और जेरार्ड बटलर के अलावा ट्रैविस फिमेल, नावीद नेगबान, वासिलिस कौकलानी, बहादोर फोलादी, कोरी जॉनसन, मार्क अर्नोल्ड आदि दिग्गज कलाकार शामिल है।
अभिनेता का हॉलीवुड करियर
बता दें की अली ने हॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ में एक छोटे से रोल से की थी। इसके अलावा फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ में भी अली दिखाई दिए थे। अभिनेता ने ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ में भी भूमिका निभाई थी। जिसमें वो भारतीय नौकर अब्दुल करीम बने थे।
फिल्म 26 मई को होगी रिलीज़
हिंदी फिल्मों की बात करे तो अभिनेता को लोकप्रियता अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिल थी। सीरीज में उन्होंने गुड्डू पंडित की भूमिका निभाई थी। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। बता दें की फिल्म ‘कंधार’ 26 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर अली के फैंस काफी उत्साहित है।