Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड में अलर्ट: नेपाल के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ़: पाकिस्तान लगातार भारत तें आतंकवादियों को भेजने का प्रयास कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में सेना की मुस्तैदी से आतंकी फिलहाल देश में नहीं घुस पा रहे हैं। जिससे बौखलाया पाकिस्तान अब दूसरे रास्तों से भारत में घुसने के प्रयास में है। उत्तराखंड पुलिस को नेपाल सीमा पर अलर्ट रहने के निर्देश केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले हैं। कहा गया है कि आतंकी उत्तराखंड से लगी नेपाल की सीमा से देश में प्रवेश कर सकते हैं। इसको देखते हुए सीमा को सील कर दिया गया है।

नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पिथौरागढ़ के पुलिस एसपी ने झूलाघाट पहुंचकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के दौरान आतंकी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसकी रिपोर्ट दी है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु देर शाम झूलाघाट पहुंचे। उन्होंने सीमा का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने और गश्त करने के निर्देश दिए। नेपाल के पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की।

Back to top button