हल्द्वानी : खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्र धानाचूली, मुक्तेश्वर में शीतकाल की पहली बर्फबारी देखने को मिली। देर रात बरसात होने के बाद तड़के सवेरे बर्फबारी हुई, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। नैनीताल और मुक्तेश्वर में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के बाद आज मौसम का पहला हिमपात देखने को मिला।
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार सवेरे से ही मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए। आज सुबह से ही बरसात के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के चलते नैनीताल जिले में कई जगह तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही, बर्फ़बारी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरे कुमाऊँ मंडल में अलर्ट पर है. चम्पवात में कुछ जगहों पर सड़क बंद है, जिनको खोलने का काम जारी है. एसडीआरएफ और पुलिस के जवान 24 घण्टे अलर्ट पर रखे गए हैं. वहीँ, मौसम की पहली बर्फबारी से क्षेत्र के लोगो के चेहरे पर मुस्कान है और यह उम्मीद जता रहे है बर्फबारी से फसलों को फायदा होगा