Dehradun

गर्ल्स मदरसा में एल्डा फाउंडेशन की पहल, जागरूकता सत्र के साथ दी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की सौगात

देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में एल्डा फाउंडेशन ने गर्ल्स मदरसों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर सराहनीय पहल की है। फाउंडेशन की ओर से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई।

फाउंडेशन ने दी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की सौगात

एल्डा फाउंडेशन ने मदरसा परिसर में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी दान की, ताकि छात्राओं को स्वच्छता उत्पादों तक आसान और सम्मानजनक पहुंच मिल सके। इसके साथ ही, फाउंडेशन ने पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट का निर्माण कर छात्राओं के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया।

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों और महिलाओं को बनाया जा रहा सशक्त

फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पहल न केवल लड़कियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी बल्कि उनकी शिक्षा में भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी। एल्डा फाउंडेशन का लक्ष्य है कि महिलाएं और लड़कियां स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनें और समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button