जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने आज आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने सीमा का उल्लंघन किया है। इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना सूत्रों के हवाले से खबर दिया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं। सुबह साढ़े तीन बजे मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने एलओसी के पार एक बड़े आतंकी अड्डे पर बमबारी की और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया।
वहीं इसके बाद देश भर के लोग जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे का मूंह मीठा कर रहे हैं. एयरफोर्स को बधाईयां दी जा रही है. तमाम बॉलीवु़ड हस्तियां और खिलाड़ियों ने ट्वीट कर बधाई दी.
वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इंडियन एयर फोर्स पर गर्व जताया है। अक्षय ट्विटर पर लिखते हैं- इंडियन एयर फोर्स पर गर्व है। फाइटर्स ने आतंकी कैंप्स को तबाह कर दिया। अंदर घुस के मारो। अब और चुप नहीं रहना।