Entertainment : OMG 2: फिल्म में बदला अक्षय कुमार का शिव किरदार, सेंसर बोर्ड ने बदली हुई फिल्म को किया पास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

OMG 2: फिल्म में बदला अक्षय कुमार का शिव किरदार, सेंसर बोर्ड ने बदली हुई फिल्म को किया पास

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
omg 2 song

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 को 31 अगस्त को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(CBFC) द्वारा फिल्म को हरी झंडी दे दी। फिल्म के सीन पर जकिसी भी प्रकार के कट के बिना सर्टिफिकेट दे दिया गया। हालांकि ये पूरा सच नही है। फिल्म को सेंसर से पास करने के लिए मेकर्स ने फिल्म में काफी चैनजिस किए है। पूरी बदली हुई फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है।

अक्षय का बदला किरदार

फिल्म के मेकर्स और सेंसर बोर्ड के बीच काफी समय से खींचतानी चल रही है । मेकर्स फिल्म में बदलाव नही चाहते थे। रिव्यु कमिटी द्वारा बताए गए बदलाव को भी मेकर्स नही मान रहे थे। लेकिन फिर भी फिल्म को हरी झंडी देने के लिए बदलाव किया गए है।

OMG 2

सेंसर बोर्ड के द्वारा ये बताया जा रहा है की फिल्म में कट्स नही लगाए गए है। लेकिन ये सच नही है। खबरों की माने तो फिल्म में मेकर्स ने करीब 27 बदलाव किए है। अक्षय कुमार का भगवान शिव का किरदार बी ही चेंज कर दिया गया है। अब वो भगवान के दूत का रोल अदा करते दिखाई देंगे।

शिव और भक्त के बीच नही दिखेगा रिश्ता

फिल्म में पहले भगवान शिव के रोल निभा रहे अक्षय कुमार और भगवन शिव के भक्त के रूप में पंकज त्रिपाठी के बीच का सम्बन्ध दिखाया गया था। लेजिन अब इन दिनों के बीच दूत और भक्त का रिश्ता देखने को मिलेगा। फिल्म में नागा साधुओं के सामने नग्न दृश्य दिखाए गए थे। उस सीन को भी मूवी में बदला गया है।

akshay kumar

फिल्म का रनटाइम

फिल्म ‘ओएमजी 2’ की कहानी शिव भक्त का रोल अदा कर रहे पंकज त्रिपाठी पर आधारित है। अनुशासनहीनता के चलते उनके बेटे को स्कूल से निकल देते है।

भगवान से उसकी आस्था से विशवास उठे उससे पहले उसके जीवन में काफी अच्छे बदलाव होते है। इस फिल्म की कहानी को पास करने के लिए सेंसर बोर्ड ने 13 मिनट के फिल्म के सीन में बदलाव किए है। फिल्म का रन टाइम अब दो घंटे 36 मिनट का है।

किए गए काफी सारे बदलाव

खंजरों की माने तो अक्षय के किरदार के अलावा फिल्म में कई सारे डायलॉग चेंज किए गए है। फिल्म में शराब, महिलाओं और विष पर बोले गए डायलॉग को भी चेंज किया गया है। कंडोम के ऐड बोर्ड को भी फिल्म में चेंज कर दिया है। उच्च न्यायालय से सम्बंधित संवाद को भी बदल गया है।

सनातन संस्कृति से जुड़े सीन में बदलाव किया गया है। फिल्म के एक डायलॉग में शिवलिंग, गीता उपनिषद आदि का जिक्र था। इस डायलॉग को फिल्म से काट दिया है। खबरों की माने तो विवादित सीन जिसमें रेलवे स्टेशन के पानी से अक्षय कुमार के अभिषेक का फिल्म में सीन को भी पूरी तरह से हटा दिया गया है।

omg_-2

फिजिकल रिलेशन से सम्बंधित सीन हुए चेंज

फिल्म में फिजिकल रिलेशन के तमान सीन को या तो कट कर दिया है या फिर पूरा बदल दिया है। खबरों के मुताबिक फिल्म के एक सीन में पंकज त्रिपाठी अप्राकृतिक संबंध की बात करते है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने सीन और डायलॉग दोनों ही बदल दिए। फिल्म में मस्टरबैशन से जुड़ें सीन में भी बदलाव किए गए है।

Share This Article