Shambhu Song Released: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है। अभिनेता सीरियस रोल से लेकर कॉमेडी तक, हर तरह के किरदार में फैंस का दिल जीत चुके है। ऐसे में अब अभिनेता सिंगिंग की दुनिया में भी घुस गए है। अक्षय का म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ आज रिलीज़ हो गया है। जिसमें अभिनेता शिव के अवतार में दिखाई दिए।

अक्षय ने गाया ‘शंभू’ गाना
हाल ही में ‘शंभू’ का टीजर जारी हुआ था। ऐसे में अब 5 फरवरी को म्यूजिक वीडियो रिलीज़ कर दी गई है। ‘शंभू’ गाने को अक्षय कुमार ने गाया है। इसके साथ ही गाने के वीडियो में अभिनेता ने परफॉर्म भी किया है। वीडियो में अक्षय शिव के अवतार में नज़र आ रहे हैं।
शिव के अवतार में आए नज़र
अभिनेता का लुक उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म OMG 2 की तरह है। इस फिल्म में वो शिव के दूत बने थे। ‘शंभू’ गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर द्वारा लिखे गए है। इस गाने को अपनी आवाज़ अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज ने मिलकर दी है। गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है।
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो एक्टर्स के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। अभिनेता की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी किया था। इस टीज़र में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते दिखाई दिए। इसके अलावा अभनेता हाउसफुल 5, वेलकम 3,राउडी राठौर 2, और स्काई फोर्स जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं।