करीब दो महीनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है। हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। जिसमें दो महिलाओं को निवर्स्त्र कर उनकी परेड निकाली गई।
मणिपुर की खौफनाक घटना
बुधवार यानी 19 जुलाई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ने पूरे देश को मौन कर दिया है। हैवानियत और खौफनाक घटना से लोग सोशल मीडिया पर आग बबूला हो रहे है।
अपराधियों को लोग फांसी से लटकाने की मांग कर रहे है। ऐसे में विपक्षी नेताओ के साथ बॉलीवुड के कलाकारों ने भी इस हैरान कर देनी वाली घटना में अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है। जिसमें अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा आदि सेलेब शामिल है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर की न्याय की मांग
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाडी यानी की अक्षय कुमार ने मणिपुर में हुई इस दरिंदगी (Manipur Violence) पर गुस्सा जाहिर करते हुए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने ट्ववीट कर लिखा ‘मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का वीडियो देखकर मैं हिल गया हूं। मैं आशा करता हूं की इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि कोई इस तरह की दरंदगी के बारे में सोच भी ना सके।’
रिचा चड्ढा इस घटना को को बताया शर्मनाक
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी मणिपुर की महिलों के साथ इस घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने इस घटना में गुस्सा जाहिर कर इस खौफनाक मामलें को शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” बताया है।
उर्मिला मातोंडकर ने उठाए सवाल
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इस घटना पर कई सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा ‘ मणिपुर की इस वीडियो देख मैं शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं। ये घटना मई में हुई और इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो पावर के नशे में ऊपर बैठे हुए है। मीडिया जो उनकी जीहजूरी करती है। सेलिब्रिटीज जो इस मामलें में चुप है। यह हम कब पहुंचे डिअर इंडियंस/ भारतीय?’
दो महीनो से मणिपुर में हो रही हिंसा
बता दें की 3 मई से मणिपुर में मेजोरिटी मेइती और कुकी लोगों के बीच हिंसा हो रही है। इस जातीय झड़प में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अब दो महीने बाद दो कुकी महिलाओं के नग्न वीडियो से लोगों का ध्यान मणिपुर में गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोश से भर गए। जनता जल्द से जल्द इन्साफ की मांग कर रही है।