बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में अपनी आने वाली फिल्म का शूट पूरा कर मुंबई के लिए रवाना हो गए। अक्षय करीब दोपहर के ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई चले गए। बता दें अक्षय 18 मई को देहरादून आए थे। अभिनेता के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडेय भी अभिनेता के एक दिन बाद उत्तराखंड आई थी।
करीब 11 दन तक की शूटिंग
अक्षय कुमार उत्तराखड़ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। प्रदेश की खूबसूरत वादियों को अपनी फिल्म में दर्शाने के लिए अभिनेता ने करीब 11 दिन उत्तराखंड में शूटिंग की। जिसके बाद वो मुंबई की ओर निकल पड़े। शूटिंग के साथ-साथ अभिनेता कई धार्मिक स्थल पर भी गए।
अभिनेता ने पहले बाबा केदार के दर्शन किए। उसके बाद वो बदरीनाथ और जागेश्वर धाम भी गए। मुंबई के लिए जैसे ही वो एयरपोर्ट पहुंचे फैंस के चाहने वाले की भीड़ जमा हो गई। लोग अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए आए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो
अक्षय ने प्रदेश में शूटिंग पूरी होने की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। अक्षय ने अपनी शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में ये जानकारी बताई । उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘अद्भुद देवभूमि में एक दिलचस्प शूट समाप्त किया। लव यू उत्तराखंड। आशा है मैं जल्द ही वापस आऊंगा।’