SportsUttarakhand

Akash Madhwal: 300 रुपये के फॉर्म ने बदली उत्तराखंड के आकाश की किस्मत, जानें कैसे?  

आईपीएल 2023 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मुकाबला था। जिसमें मुंबई की टीम ने एक तरफ़ा ये मुकाबला जीत लिया। 81 रनों से टीम की जीत का श्रेय तेज़ गेंदबाज आकाश मधवाल को जाता है। उन्होंने मैच में पांच विकेट लेकर टीम को जीत की तरफ ले गए।

पांच रन देकर चटकाए पांच विकेट

आकाश ने सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए। बता दें की आकाश इस साल अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे है। अपने पहले ही आईपीएल में उन्होंने एक अनोखा कारनामा कर दिया है। आकाश आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले किसी ने भी इतने अच्छे रिकॉर्ड के साथ पांच विकेट नॉकआउट मुकाबले में नहीं चटकाए।

300 के फॉर्म ने बदली किस्मत

आकाश मधवाल उत्तराखंड के रहने वाले है। वो एक इंजीनियर हैं। उन्होंने रुड़की से  बीटेक किया। करीब पांच साल पहले आकाश ने अपनी मां को फ़ोन किया। उन्होंने बताय की वो 300 रूपए का फॉर्म भर रहे है। ये फॉर्म उत्तराखंड में क्रिकेट ट्रायल का था। जिसमें बाद उनकी माँ ने फॉर्म के लिए हामी भर दी।

 फॉर्म भरते समय आकाश ने नहीं सोचा होगा की एक फॉर्म ही उन्हें आईपीएल तक पहुंचाएगा। उस 300 रूपए के फॉर्म ने आकाश की किस्मत बदल दी। रूड़की से लेकर मुंबई तक चारो तरफ आकाश की गेंदबाजी के चर्चे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश की मां ने बताया की बीटेक करने के बाद वो इंजीनियर बन गए थे। लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा।

RCB ने  नेट बॉलर के रूप में टीम में रखा

उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता मिलने के बाद साल 2018 में ट्रायल के लिए फॉर्म भरा। जिसमें उनका सेलेक्शन भी हो गया। धीरे-धीरे उनके खेल में भी सुधार आता गया। उनके खेल से सभी प्रभावित हो गए। उनकी गेंदबाजी देखकर आईपीएल की टीम RCB ने उन्हें नेट बॉलर के रूप में टीम में रखा ।

बाद में आईपीएल में आकाश के नाम की बोली नहीं लगी। लेकिन मुंबई की टीम ने उन्हें सूर्य कुमार यादव की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया। अब आकाश आगे बढ़ते जा रहे है। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए वो तरक्की की राह पर चल रहे हैं।

Back to top button