Big NewsNational

पंचतत्व में विलीन हुए Ajit Pawar, आंसुओं के सैलाब के बीच हुआ अंतिम संस्कार

Ajit Pawar Last Rites: महाराष्ट्र के डेप्यूटी सीएम और कांग्रेस पार्टी के चीफ रहे अजित पवार (Ajit Pawar) आज पंचतत्व में विलीन हो गए। बीते दिन बुधवार को रनवे से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें अजित समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान दादा अमर रहे के नारे भी लगे। विद्या प्रतिष्ठान में हजारों की मौजूदगी में उनके चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली। उनके बड़े बेटे पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ajit pawar

ये भी पढ़ें:- Ajit Pawar का ये सपना रह गया अधूरा…, इसी तरह हादसे ने दादी का भी करियर किया था खत्म

Ajit Pawar Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार

ajit pawar

उनके अंतिम संस्कार में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी चीफ नितिन नवीन, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे. मनसे चीफ राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान कई लोग दादा के जाने से रोते हुए भी नजर आए। लोगों ने दादा अमर रहे के नारे भी लगाए।

ajit pawar

‘अजित पवार की दुर्घटना को राजनीतिक रंग ना दें’- शरद पवार

अजित पवार के चाचा और NCP के संस्थापक शरद पवार ने कहा कि यह एक दुर्घटना काफी दुखदायी थी। कृपया इसे राजनीतिक रंग ना दें। इस सब के बीच क्रैश के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान से बरामद किए गए ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण किया जाएगा।

ajit-pawar last rites

Ajit Pawar के अंतिम संस्कार से पहले ऑडियो मैसेज वायरल

बताते चलें कि पवार अपने पीछे 2 बेटे जय और पार्थ और पत्नी सुनेत्रा को छोड़ गए है। उनके जाने के बाद राजनीति में भी एक खालीपन रह गया है। उनके अंतिम संस्कार से पहले उनका एक एआई जनरेटिड ऑडियो मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button