अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश मला है। दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। क्लैश का नज़र अजय की मैदान पर साफ़ दिखाई दे रहा है। पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया। जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने दूसरे दिन(Maidaan Collection Day 2) कितनी कमाई की है।
Maidaan की कमाई में आई भारी गिरावट
ईद के समय अक्सर सलमान खान की फिल्में रिलीज़ हुई है। जिनमें भाईजान की सभी फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में कामयाब हुई हैं। ओपनिंग डे पर फिल्मों ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की है। इस साल ईद पर अजय की मैदान और अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म रिलीज़ हुई। लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पांस नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
Maidaan ने कमाए इतने करोड़ (Maidaan Collection Day 2)
फिल्म रिलीज़ के तीसरें दिन ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मैदान की शुरुआत ही काफी कम कलेक्शन से हुई है। ऐसे में अब दूसरे दिन भी कलेक्शन में भरी गिरावट आई है। स्पोर्स्ट ड्रामा इस फिल्म ने दूसरे दिन महज़ 2.75 * करोड़ का कलेक्टिन किया है। फिल्म का दो दिन में टोटल 9.85 करोड़ पहुंच गया है।