केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सड़क के बीच अपना काफिला रूकवाकर एक अचेत पड़े युवक की सहायता की। उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
काफिला रूकवाकर अजय भट्ट ने की घायल की मदद
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क पर बेहोश पड़े युवक की मदद अपना काफिला रूकवाकर की। उन्होंने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में युवक पड़ा था अचेत
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी से पंतनगर की ओर महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सड़क पर एक युवक बेहोश पड़ा दिखा। उन्होंने काफिला रूकवाकर उसकी मदद की। अस्पताल पहुंचाने के बाद उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य अरुण जोशी से फोन पर बात कर युवक का उपचार करने के निर्देश दिए।