नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कोरोनावायरस का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने-अपने घरों के बाहर बालकनी/खिड़की/छत में दीपक मोमबत्ती या टॉर्च या मोबाइल फ्लैश जलाकर दीपावली जैसी रोशनी करने की अपील की है.
अजय भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात 09 बजे 09 मिनट तक दीपक जलाकर कोरोना से मुकाबला करने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है. अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारे पीएम द्वारा जो लॉकडाउन का कदम उठाया गया उसे आज पूरे विश्व में सराहा जा रहा है. क्योंकि कोरोना पर विजय पाने का माध्यम केवल लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग ही है. विश्व के कुछ देशों में भारी लापरवाही हुई है. यानी कि कई देशों ने भारी लापरवाही की जिसका परिणाम आज सबके सामने है अंततोगत्वा आज पूरे विश्व के बड़े बड़े देशों को भी लाॅकडाउन करना पड़ा है. अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही दूर दृष्टि रखते हैं इसलिए उन्होंने समय पर लाॅकडाउन करके बहुत बड़ी क्षति होने से बचाई है.यदि कुछ नासमझ लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं करते तो आज लगभग हम कोरोना पर विजय पाने में काफी आगे बढ़ गए होते. कुछ लोगों की नासमझी की कीमत पूरे देश को उठानी पड़ रही है.
अजय भट्ट ने कहा कि इस समय इस सब के बावजूद हम सबको मोदी के साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है। कहा इस समय धैर्य एवं संयम बरतने की आवश्यकता है एक बहुत बड़े लक्ष्य की प्राप्ति में थोड़ा बहुत कष्ट जरूर हो रहा होगा परंतु कुछ दिनों की कष्ट के बाद सुखद परिणाम आने वाले हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि इस समय हमारे प्रदेश समेत पूरे देश में बहुत बड़ा संकट आया है जिसे मिलजुल कर ही समाप्त किया जा सकता है. इस वक्त हम अपने अपने घरों में रहकर ही राष्ट्रभक्ति का परिचय दें यही समय की मांग भी है कि हम अपने अपने परिवारों को एवं आसपास के लोगों को,पड़ोस को,गांव को, प्रदेश को और देश को सिर्फ घर पर रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बचा सकते हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि जीवन रहेगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा यदि जीवन ही नहीं रहेगा तो हम क्या कर पाएंगे. इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता अपने को बचाना अपने परिवार की रक्षा करना है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिर्फ एक सहयोग आमजन से मांगा है और कई बार हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि लोग अपने-अपने स्थानों पर यानी कि घरों पर या जो जहां है वहीं रूके. जब कोई भी देश का राजा प्रजा से कुछ मांगता है तो यह समझना चाहिए कि देश भारी संकट में है.
अजय भट्ट ने कहा कि मोदी बार-बार हाथ जोड़कर लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही कोरोना संकट के बादल छट जाएंगे और हम कोरोना पर विजय पाएंगे.