highlightNational

आज दूसरी बार सात फेरे लेंगी IAS टॉपर टीना डाबी, शादी से पहले उठाया ये कदम

cabinet minister uttarakhand

 

सबसे चर्चित IAS अधिकारियों में से एक टीना डाबी, जितनी अपनी काबिलियत से चर्चा में रहीं। उससे कहीं ज्यादा चर्चाओं में वो अपने रिश्तों के कारण रही हैं। 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। वह जयपुर में आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी करेंगी। इस शादी में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से कई बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं। प्रदीप की ये पहली शादी है, जबकि टीना की दूसरी।

इसके पहले टीना ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से पहली शादी की थी। हालांकि, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला था। बाद में दोनों का तलाक हो गया था। अतहर से तलाक लेने के कुछ महीनो बाद टीना की दोस्ती प्रदीप के साथ हुई। प्रदीप भी राजस्थान में ही आईएएस अफसर हैं।

टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि पहले उनकी और प्रदीप की पहले दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों करीब आ गए। ये सब कोविड की दूसरी लहर के दौरान हुआ। उस वक्त दोनों राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में एक साथ काम कर रहे थे। साथ काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ने लगा लगा और फिर जयपुर में लंच भी साथ करने लगे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना-पहचाना और फिर बात शादी तक आ पहुंची। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। इस पर भी टीना ने जवाब दिया। कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते। आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है। टीना ने बताया कि पहले प्रदीप ने ही उन्हें प्रपोज किया था।

Back to top button