- Advertisement -
हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी आपदा के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। पिथौरागढ़ में आपदा से घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाया जा रहा है। फिलहाल एक महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाया गया है।
घायलों में महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए हल्द्वानी लाया जा सकता है। जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार पिथौरागढ़ जिले के अधिकारियों से संपर्क में जुटी हुई है।
साथ ही आपदा से पहाड़ों में राशन और सब्जी का भारी संकट पैदा हो गया है। प्रशासन द्वारा पहाड़ों में हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भी कुछ जगह नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में लोगों में सामने अब खाने का भी संकट हो गया है।